AIRFORCE Agniveer 2024 Exam Date क्या है? | अग्निवीर वायु इन्टेक 01/2025 ऑनलाइन फॉर्म;

Agniveer Vayu Intake 01/2025 Notification | AIRFORCE Agniveer 2024 Exam Date और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए हुई नोटिफिकेशन जारी! भारतीय वायुसेना द्वारा, अग्निपथ योजना स्कीम के माध्यम से भर्ती के लिए, महिला / पुरुष ( बिना शादी शुदा वाले ) इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन आमंत्रित की है!

AIRFORCE Agniveer 2024 Exam Date, ELIGIBILITY & Official notification

कैंडिडेट्स अपनी पात्रता और जरुरी विवरण, इस आर्टिकल के IAF Agniveer Vayu Intake 01/2025 Notification में पढकर, 17 जनबरी 2024 से 06 फरबरी 2024 के मध्य आवेदन करें!

Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2024 का विवरण:

Form TitleIndian Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2024
ADVT. NO.AGNIVEERVAYU INTAKE 01/2025
FORM TYPEONLINE
Official Websiteindianairforce.nic.in/
Agniveer Vayu Intake 01/2025 Notification PDF DownloadDOWNLOAD

AIRFORCE Agniveer 2024 Exam Date, Eligibility Criteria & Notification Details:

आयु-सीमा क्या है, अग्निपथ योजना में, अग्निवीर वायु इन्टेक फॉर्म के लिए?

( a. ) कैंडिडेट्स का जन्म 02 जनबरी 2004 और 02 जुलाई 2007 के बिच हुई हो, साथ ही दोनों तिथी भी इसमें जोड़ी गई है!;

( b. ) अगर कैंडिडेट्स सिलेक्शन प्रक्रिया के सभी चरणों को पास करती है, तब अधिकतम उम्र सीमा 21 बर्ष होगी ( AS ON DATE OF ENROLMENT ).

आयु में छुट: नियमानुसार;

शैक्षणिक योग्यता:

विज्ञान विषय के साथ:

12 वीं ( इंटरमीडिएट ) की हो गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषय के साथ, 50% मार्क्स के साथ उत्तीर्ण हो और अंग्रेजी विषय में 50% अंक प्राप्त की हो, अथवा,

3 बर्षीय डिप्लोमा धारक हो इंजीनियरिंग में ( मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर साइंस / ऑटोमोबाइल / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी / इंस्ट्रूमेंटेशन तकनिकी विषय से ), 50% समुचित स्कोर हो और 50% अंग्रेजी विषय में अंक प्राप्त हो!

अथवा, अगर अंग्रेजी डिप्लोमा में न ली हो तो,

दो बर्षीय वोकेशनल कोर्स ( नॉन-वोकेशनल बिषय, भौतिकी और गणित ), 50% Aggregate Score और 50% इंग्लिश विषय में अंक प्राप्त हो! ( अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स में न हो तो, इंटरमीडिएट / मैट्रिक लेवल पर 50% अंक चाहिए! )

विज्ञान विषय के अलाबा:

इंटरमीडिएट लेवल पर किसी भी विषय से 50% एग्रीगेट स्कोर से पास हो और अंग्रेजी में 50% अंक प्राप्त हो अथवा वोकेशनल कोर्स से की हो, और अगर अंग्रेजी न ली हो तो ( मैट्रिक / इंटरमीडिएट लेवल पर अंग्रेजी में 50% अंक आवश्यक होगी! );

अग्निवीर वायु के तहत होनेवाली भर्ती के लिए आवश्यक मेडिकल शर्तें:

  • पुरुष के लिए ऊंचाई आवश्यक. 152.50 सेंटीमीटर
  • महिला के लिए ऊंचाई आवश्यक, 152 सेंटीमीटर, अगर कैंडिडेट्स पूर्वोत्तर भारत से है / उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्र से है तो 147 सेंटीमीटर मान्य होगी और लक्षद्वीप वालों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 150 सेंटीमीटर होगी!
  • वजन: ऊंचाई और उम्र पे आधारित होगी!
  • छाती की माप पुरुष के लिए: 77 सेंटीमीटर तथा छाती फूलाने पे 05 सेंटीमीटर बढ़नी चाहिए!
  • छाती फुलाने पे, 5 सेंटीमीटर बढ़नी चाहिये!
  • सुनने में दिक्कत न हो!
  • दन्त साफ हो और मेडिकल के 14 मानकों को पूरा करते हो!
  • आँख की मेडिकल टेस्ट की जाएगी!

सेवा निधी पैकेज – अग्निवीर वायु के तहत पानेवाली पेमेंट्स:

कस्टमाइज्ड पैकेज, पहला बर्ष=30 हजार, दूसरा बर्ष=33 हजार, तीसरा बर्ष=36 हजार 500 और चौथा बर्ष=40 हजार;

जिसमें से 30% कॉन्ट्रिब्यूशन अग्निवीर CORPUS फण्ड में होगी और 70% इन हैण्ड प्राप्त होगी!

04 साल के बाद सेवा निधि के रूप में लगभग 10 लाख 40 हजार प्राप्त होगी!

और लगभग 25% कैंडिडेट्स को, रेगुलर बेसिस पर इंडियन एयर फोर्स में ली जाएगी, विस्तृत विवरण नोटिफिकेशन में पढ़ें!

अग्निवीर वायु के लिए क्या है फॉर्म फी, अग्निपथ योजना से?

सामान्य वर्ग / ओ-बी-सी / ईडब्लूएस = रु 550

अनुसूचित जाति / जनजाति = रु 550

फी, ऑनलाइन माध्यम से भरें!

जरुरी तिथी और लिंक

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 17/01/2024 से होगी!

अंतिम तिथी ( अप्लाई और फी भरने की ): 06/02/2024

परीक्षा की तिथी: 17/03/2024

एडमिट कार्ड: परीक्षा पूर्व जारी होगा!

नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंअधिकारिक वेबसाइट
टेलीग्राम चैनल के जरिये जुड़ेंफेसबुक पेज से जुड़ें

अन्य पोस्ट भी पढ़ें:

Bihar Secretariat Various JOBS OPENINGS

युपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामर भर्ती

आंध्रप्रदेश लोकसेवा भर्ती फॉर्म