SSC CHSL Notification 2024 Apply Online | SSC CHSL Notification 2024 Date
SSC CHSL Notification 2024 Hindi | SSC CHSL Notification 2024 Date: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 08 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारीकर 10+2 CHSL फॉर्म में लिए आवेदन आमंत्रित की है, इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स अपनी पात्रता जाँचकर, 07 मई 2024 ( रात्रि 11 बजे ) से पूर्व अप्लाई करें, आवेदन के लिए उनकी नई वेबसाइट ssc.gov.in/ जारी की है, (12बी आधारित ) कंबाइंड हायरसेकण्ड्री लेवल परीक्षा tear-1, जून-2024/ जुलाई-2024 में संभावित है!
SSC CHSL Notification 2024 Vacancy का विवरण:
इस फॉर्म का अधिकारिक नोटिफिकेशन 08-04-2024 को जारी हुई है कैंडिडेट्स एसएससी CHSL 2024 अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेट देख सकते हैं!
Form Title | SSC COMBINED HIGHER SECONDARY LEVEL ( 10+2 ) EXAMINATION, 2024 |
Post Title | LDC/JSA, Postal Assistant/ Sorting Assistant and DEO |
No. of Vacancy | 3712 |
Form Type | Online |
Official Website | ssc.gov.in/ |
इंटरमीडिएट पास के लिए सरकारी जॉब फॉर्म
पोस्टल असिस्टेंट, सोर्टिंग असिस्टेंट, लोअर डिवीज़न क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के 3712 vacancy के लिए, संयुक्त परीक्षा 2024 CHSL में अप्लाई करें!
आयु सीमा की गणना 01.08.2024 को होगी: न्यूनतम 18 बर्ष अधिकतम 27 बर्ष!
शिक्षा आवश्यक: 12 बी पास!
फॉर्म फी
जेनरल वर्ग / ओ-बी-सी / ईडब्लूएस के लिए रु 100
एससी / एसटी / महिला / फिजिकल हैंडीकैप्ड के लिए निःशुल्क
जरुरी तिथी और लिंक
SSC CHSL 2024 Apply Online शुरू तिथी: 08.04.2024
SSC CHSL 2024 Last Date to Apply: 07.05.2024
फी भरने की अंतिम तिथी: 08 मई 2024 रात्रि 11 बजे से पूर्व!
जमा फॉर्म में त्रुटी सुधार पायेंगे: 10 मई और 11 मई को!
CBT परीक्षा टियर-1: जून/ जुलाई में संभावित और टियर-2 की तिथी बाद में आएगी!
SSC CHSL Notification 2024 PDF Download
SSC CHSL New Website Direct Link for Apply | Existing SSC Website Direct Link |
Join Our Telegram Channel | Join our WhatsApp Group |
अन्य पोस्ट पढ़ें:
नई सरकारी जॉब भर्ती राज्य अनुसार देखें!
नागालैंड पीएससी ctse फॉर्म में आवेदन करें!
Apply For Assistant Professors Govt Jobs in Tamil Nadu
Written By : DILIP,
10 Years Experience in Content writing, my Primary Blog is trysarkarijobs.com/
This Content is made for Informational Purpose Only.