Didwana Lake in Hindi | Didwana Lake in Which State of India Belongs?
Didwana is Famous for Which Minerals | Didwana Lake in Hindi: ये पूर्वोत्तर रेगिस्तान ( थार भूभाग ) में, दूसरा बड़ा साल्ट लेक है! जिसका क्षेत्रफल लगभग 5.50 किलोमीटर लम्बाई में तथा 2.50 किलोमाटर चौड़ाई है! DIDWANA Lake के तलछट क्षेत्र की मोटाई लगभग 20 मीटर है जिसमे Silts, Fine Grained Clays, और गाद है जिसमें मुख्य रूप से, केल्साइट, हाइपरसेलाइन और जिप्सम पाए जाते हैं!
Didwana Lake is in Which State of India?
डीडवाना झील राजस्थान राज्य के नागौर जिले में स्थित है!
Didwana Lake Rajasthan Famous For?
“DIDWANA-LAKE” खाड़े पानी ( नमक झील ) के कारन मध्य-काल में, मुगलों के मुख्य व्यापारिक केन्द्रों के रूप में प्रशिद्ध था! वे यहाँ पर नमक तैयार करबाकर पुरे भारत में भेजा करते थे, जिसपे अपना अधिकार को लेकर गुजरात राज्य के शाशक व बीकानेर, जयपुर और जोधपुर के शाशकों के बिच युद्ध हुई थी!
राजस्थान के सबसे बड़े झील का क्या नाम है?
सांभर झील ( Sambhar Lake )
अन्य आर्टिकल्स पढ़ें:
What is Area of Vembanad Lake?