Uttrakhand EO Tax and Revenue Inspector

Uttrakhand EO, टैक्स व राजस्व निरीक्षक परीक्षा-2023, ऑनलाइन फॉर्म – डाउनलोड करें, नोटिफिकेशन हिन्दी में;

ग्रेजुएट्स लेवल सरकारीनौकरी फॉर्म, Uttrakhand EO And Tax & Revenue Inspector के खाली पदों पे भर्ती के लिए, उत्तराखण्ड लोकसेवा आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी की गई है! स्नातक पास युवा/ युवती, सरकारी नौकरी के लिए प्रयत्न कर सकते हैं, इच्छुक अभ्यार्थी अपनी पात्रता और अन्य विवरण, इस आर्टिकल में ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढकर जान लें, और अंतिम तिथी से पूर्व अप्लाई करें!

Details of UKPSCNET in Graduates Level of Form ( 2023-सितम्बर )

पद का नाम व विभागसीट्स आरक्षितसीटों की सं०
अधिशाषी अधिकारी, नगर पंचायत ( शहरी विकास विभाग )अनुसूचित जाति=10, अनुसूचित जनजाति=0, अन्य पिछरा वर्ग=08, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग=06 और अनारक्षित=39;कुल पद 63
कर व राजस्व निरीक्षक ( शहरी विकास विभाग )अनुसूचित जाति=03, अनुसूचित जनजाति=01, अन्य पिछरा वर्ग=03, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग=02, और अनारक्षित=13;कुल पद 22

वेतनमान ( सैलरी ): लेवल-5 के अनुसार, रु 5200 – 20200, ग्रेड वेतन -2800;

पद का स्वरुप: समूह “ग” अराजपत्रित / अंशदायी पेंशनयुक्त / स्थाई;

पात्रता – Uttrakhand EO Tax and Revenue Inspector Exam Form 2023

शिक्षा आवश्यक: स्नातक पास हो;

अधिमानी अहर्ता:

[ 1 ] प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो बर्ष की सेवा की हो!

[ 2 ] NCC का बी अथवा सी सर्टिफिकेट प्राप्त हो!

आयु सीमा 01 जुलाई 2023 को:

न्यूनतम उम्र 21 बर्ष हो;

अधिकतम उम्र 42 बर्ष हो;

फॉर्म फीस

जेनरल वर्ग / ओबीसी / ईडब्लूएस / दुसरे राज्य के सभी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए = रु 172.30

अनुसूचित जाति / जनजाति = रु 82.30

विकलांग = रु 22.30

फी – ऑनलाइन भरें!

जरुरी तिथी और लिंक

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत= 28 अगस्त 2023

फी + फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथी = 18 सितम्बर 2023

परीक्षा की तिथी = जल्द घोषित होगी!

एडमिट कार्ड = परीक्षा पूर्व

नोटिफिकेशन पढ़ेंअप्लाई करें
Official WebsiteJoin me on Telegram

और आर्टिकल भी पढ़ें:

CTS का पूरा नाम बैंकिंग में क्या है?

करेंसी में GBP का पूरा नाम क्या है?

didwana झील कहाँ है?

कैसे अप्लाई करें psc uk gov in Recruitment पर?

  • कैंडिडेट्स सर्वप्रथम सर्च करें, psc.uk.gov.in या ukpsc.net.in
  • मेनूबार में, हाउ टू अप्लाई पे जाएँ!
  • अप्लाई नाउ पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें!
  • इसके पश्चात् फॉर्म में शिक्षा और अन्य विवरण भरें!
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करें,
  • सिग्नेचर, फोटो अपलोड करें jpeg में!
  • फी भरें!
  • फॉर्म जमा करें!
  • जमा फॉर्म का एक प्रिंट निकालकर रख लें!